नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 11 हजार से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बुधवार (15 अप्रैल) को बढ़कर 11439 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों में कहा है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 377 मौतें हुई हैं। इससे पहले मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 43 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सभी जिलों को कहा है कि वो जिला स्तर पर कोविड 19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं।जिलों को कहा है कि एक की असफलता पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है।इसलिए जरूरी है कि कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो।
देश के जिलों को हॉटस्पॉट जिले,नॉन-हॉटस्पॉट जिले (जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन ज़ोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है।हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है