नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है, जिससे चिंता बढ़ने लगी है। कई राज्यों से रोज हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा नए मामले और नई मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 236657 कोरोना के मरीज हैं। इसमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 115942 है। वहीं, 114073 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 6642 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। राज्य में 80229 कोविड-19 मरीज मिले हैं, जिसमें से 42224 सक्रिय मरीज हैं और इलाज चल रहा है। वहीं, 35156 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 2849 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या काफी अधिक है। यहां 28694 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12700 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 15762 लोग ठीक हुए हैं और 232 की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 26334 मरीज हैं। इसमें 15311 लोग सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 10315 लोग ठीक हुए हैं और 708 लोगों की मौत हुई है।