नई दिल्ली। देश में कोरोना में मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,568 मामले सामने आए जो कि कल के आंकड़ों की तुलना में 18.7 फीसदी कम है। इस दौरान 20 मरीजों की मौत भी हुई है। बीते 24 घंटों में 2,911 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,137 हो गई जो कि आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,23,889 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि सोमवार को जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटों में 3,157 केस मिले थे और 26 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं।
देश में दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले
देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही मिल रहे हैं। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटों के दौरान 1076 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुल सक्रिय मरीज की बात करें तो यह संख्या 5744 हो गई। वहीं कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है।
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले
मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं जबकि पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कुल 92 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत कोरोना के चलते हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल 1016 एक्टिव केस हैं।