नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है, बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 78003 पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 2549 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना वायरस से 298,083 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के मामले 4,428,238 पार कर चुके हैं।
देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 78003 हुई और मरने वालों का आंकड़ा 2549 हो गया। पिछले 24 घंटे में 134 मौतें और 3722 नए केस सामने आए हैं।
अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1813 लोगों की मौतें हुई हैं। इससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 84059 पहुंच गई है। यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी।