नई दिल्ली। देशभर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर बोलते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है बच्चों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।दिल्ली में राष्ट्रीय किशोर न्याय परामर्श के दौरान बोलते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि 2014 में बच्चों के खिलाफ अपराध के 89,423 मामले सामने आए थे, जो कि साल 2017 में बढ़कर 1,29,000 हो गए।
एक और चौंकाने वाला आंकड़ा पेश करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया कि देशभर में किशोरों के द्वारा अंजाम दिए गए मामलों की संख्या भी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि 2017 में किशोरों द्वारा दर्ज आपराधिक मामलों की संख्या 33000 है, जो भारत में सभी अपराधों का 0.67% हिस्सा है।