लखनऊ। कोरोना की जंग में पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने ₹200000000 की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री को सौंपी। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच सूबे के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। यह धनराशि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों में खर्च की जाएगी। यह धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा की जाएगी।
प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों ने डीजीपी की अपील पर अपने एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से 20 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल व संजय प्रसाद व एडीजी कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री समेत अन्य भी मौजूद रहे।
सीएम कोविड-19 दी गई है यह सहायता राशि
पुलिस प्रशासन की तरफ से कोविड केयर फंड में मदद के साथ-साथ पुलिस दोहरी तरफ से कर रही है सरकार की मदद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी जी ने पुलिस विभाग की ओर से ₹20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया।
यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा स्थापित कोविड केयर फंड में जमा होगी।