लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि है कि वे धर्मस्थलों को खोलने से पहले धर्मस्थलों के प्रबंधन व धर्मगुरुओं से बात कर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शुक्रवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सभी धर्मस्थलों पर सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की जाए।
धर्मस्थल में एक बार में पांच से अधिक श्रद्धालु न जाएं और वे प्रतिमा या धार्मिक ग्रंथों को स्पर्श न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारी धर्मस्थलों के प्रबंधन से बात कर सभी सावधानियों पर अमल कराएं।