दिल्ली । दंगा मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में शाहनवाज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शाहनवाज को दिलबर नेगी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली हिंसा में 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोकुलपुरी हत्या और दंगे के मामले में आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। दिलबर नेगी होटल में वेटर का काम करता था और 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस बृजपुरी में उसका शव मिला था।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था। वह उत्तराखंड का रहने वाला था और इलाके में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। दंगों के दौरान दर्ज हत्या के मामलों की जांच कर रही अपराध शाखा ने नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
आप के निलंबित पार्षद को सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया
दंगों के कथित आरोपी आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को शुक्रवार शाम कड़कड़डूमा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी ताहिर को सात दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए। ताहिर पर इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है।
कड़कड़डूमा स्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार की अदालत में दिल्ली पुलिस ने आरोपी ताहिर को पेश किया। पुलिस ने अदालत में कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिस स्तर पर हिंसा हुई वह एक बड़ी साजिश थी। इस साजिश के खुलासे के लिए ताहिर को रिमांड पर लेना जरुरी है। हालांकि ताहिर के वकील ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि ताहिर पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। पिछले 24 घंटे में उसने पुलिस के बहुत सारे सवालों का जवाब भी दिया है। परन्तु अदालत ने माना कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे बेहद गंभीर हैं। इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। ऐसे में पुलिस की रिमांड की मांग जायज है।
सुरक्षा रही चाक-चौबंद
ताहिर हुसैन की अदालत में पेशी के मद्देनजर कड़कड़डूमा अदालत में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। विशेष कारणों से ताहिर को देर शाम की अदालत के समक्ष पेश किया गया। इसी बीच किसी वकील या मीडियाकर्मी को भी अदालत कक्ष में जाने की अनुमति नहीं मिली। अदालत के निर्देशानुसार मामले से संबंधित लोगों को ही अदालत में आने की इजाजत मिली थी।
ताहिर की गुरुवार को राउज एवेन्यू अदालत से हुई थी गिफ्तारी
ताहिर हुसैन को गुरुवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राउज एवेन्यू अदालत की पार्किंग से गिरफ्तार किया था। इससे पहले राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा की अदालत ने ताहिर की आत्मसमर्पण की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह उनके अधिकारक्षेत्र से बाहर का मामला है। इसके तुरंत बाद अदालत परिसर से ही ताहिर को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया गया था।