प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर औराई थानाक्षेत्र के नटवां गांव में सोमवार को सुबह वाराणसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
वाराणसी के भेलूपुर निवासी रुबीना (26) कुनबे के आठ लोगों के साथ अपने मायके कानपुर के डिप्टी पड़ाव चौराहा एक शादी समारोह में शिरकत करने गई थी। सोमवार को वह लोग स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी-67 यू-9025) से बनारस लौट रहे थे। बताते हैं कि नटवां के समीप पहुंचने पर कार खोदकर छोड़े गए राजमार्ग पर असंतुलित हो गई और आगे का टायर फट गया। इससे कार डिवाइडर से टकराकर कई पलटी खाते हुए गड्ढे में पलट गई।
दुर्घटना में रुबीना की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा सारेज अली (38), उमैद (8), हसन (6), (उसरा 8), सहम (4), उजमा (32), अलीजा (18) गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे। जानकारी मिलने पर कोतवाल औराई रामजी यादव और चौकी प्रभारी खमरिया रणविजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया।