लखनऊ। जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने कोविड-19 केे संक्रमण दृष्टिगत् दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु आलमबाग बस स्टेशन एवं चारबाग रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री के0 पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुशील प्रताप सिंह, अपरजिलाधिकारी भू0आ0 द्वितीय व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आलमबाग बस स्टेशन पर अन्य प्रदेशों से लखनऊ आने वाले शत प्रतिशत लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जांच। यहीं पर लोगों को फैसिलिटेट करने के साथ ही उन्हें ड्राई राशन किट भी मुहैया कराई जा रही है और उसके बाद उन्हें स्टेशन से लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन भी कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बाहर से लखनऊ आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और आवश्यकतानुसार उन्हें चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
अपर जिलाधिकारी पूर्वी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि बस स्टाॅप के प्रथम तल पर 400 लोगों को एक साथ ठैराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर ली गयी है। प्रथम तल पर कुल 400 लोगों महिला एवं पुरुषों को अलग-अलग ठहराने के लिए गद्दे भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा चुकी है ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोगों यहाॅ पर रोका जा सके। साथ ही मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार लोगों के मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए 02 मेडिकल टीमें भी लगायी गयी है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निरंतर प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेशन का सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में पाया गया कि बाहर से आने वाले समस्त लोगों का मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग करायी जा रही है। स्क्रीनिंग के बाद लोगों को लंच पैकेट एवं पेयजल का भी वितरण किया जा रहा है। जिसके बाद उक्त लोगों को उनके घर पहुॅचाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था करायी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन पर बांटे जा रहे लंच पैकेटो की गुणवत्ता को जांचा, लंच पैकेटो की गुणवत्ता मानकों के अनुसार अच्छी पायी गयी । साथ ही स्वंय जिलाधिकारी द्वारा भी लोगों को लंच पैकेटों का वितरण किया गया।