उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनपद में यूपी बोर्ड की चल रही हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया जिसमें आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाई स्कूल की प्रथम पाली मे गणित की परीक्षा चल रही थी जिसमें उन्होंने आज श्याम कुमारी सेठ बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें आज उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा की जिन विद्यालयों में लाइट की कमी नजर आ रही है प्रत्येक कक्ष में कम से कम दो दो एलईडी बल्ब और अतिरिक्त लगवाए जाएं जिससे कि विद्यार्थी को अच्छा दिखाई दे सके और अच्छे तरीके से अपना प्रश्न पत्र हल कर सकें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख से भी निगरानी बनी रहे, सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग निरंतर चलती रहे जिससे कि कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा अनुसूचित सामग्री का प्रयोग करता पाया जाता है या लाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सभी बच्चे शांति रूप से मन लगाकर निरंतर पढ़ाई करें और अपना प्रश्न पत्र को अच्छे तरीके से हल करें जिससे की अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि मे कोई भी अनावश्यक व्यक्ति दिखाई नहीं देना चाहिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्रों को उचित स्थान पर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचें। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक परीक्षा केंद्रों पर समय से नहीं पहुंचेंगे उनके प्रति कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापक, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।