लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सभी जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और नगर आयुक्त नियमित बैठक करें।
ये सभी कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सक्षम सर्विलांस और अधिक से अधिक रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही वे घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ एकत्र न करने के नियम का निरंतर अनुपालन स्वयं ही करना होगा।
इससे कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी। समय-समय पर साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर के प्रयोग से भी इस पर काफी नियंत्रण किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ जंग में हम सबको एकजुटता दिखानी होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को खाद्यान उपलब्ध कराया जाए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनके राशन कार्ड तत्काल बनाए जाएं और राशन उपलब्ध कराया जाए। बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।