नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित वरिष्ठ मंत्रियों और वित्त मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को सिलसिलेवार बैठकों में लॉकडाउन से प्रभावित सेक्टर्स के लिए दूसरे राहत पैकेज पर चर्चा की। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने शाह और सीतारमण के साथ बैठक की।
सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग (MSMEs) सहित आर्थिक मामलों से जुड़े अन्य प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठकों के बाद उन्होंने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। वित्त मंत्रालय की ओर से शनिवार को प्रधानमंत्री के समक्ष एक विस्तृत प्रजेंटेशन भी पेश किया जाएगा। इस प्रजेंटेशन के जरिए प्रधानमंत्री को देश की आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया जाएगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी जाएगी।