नई दिल्ली। निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की खबरों के बीच एक दोषी अक्षय कुमार सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में याचिका दाखिल की गई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, दोषी अक्षय कुमार सिंह ने अपने वकील के जरिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुप्रीम से फांसी के फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग की है। इससे पहले चारों दोषियों में से एक विनय शर्मा को दिल्ली सरकार पहले ही झटका दे चुकी है तो गृह मंत्रालय की ओर से भी दायर याचिका पर ‘न’ की खबर आई है।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने विनय शर्मा की दया याचिका को नामंजूर कर दिया है, इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की भी मुहर लग चुकी है। इसके बाद उसकी याचिका गृह मंत्रालय से भी खारिज हो चुकी है। फिलहाल उसकी याचिका राष्ट्रपति के पास पहुंचाई गई है। वहीं, गृह मंत्रालय की ओर से इस याचिका को नामंजूर करने की सिफारिश की गई है।
गौरतलह है कि वर्ष, 2012 में हुए निर्भया केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट चारों दोषियों दोषियों मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को फांसी की सजा सुना चुका है। दिल्ली हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट भी इन चारों दोषियों के लिए फांसी की सजा चुका है।
वहीं, खबर आ रही है कि पूरी प्रक्रिया के बाद चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाया जा सकता है। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में इन चारों की फांसी को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। यह अलग बात है कि तिहाड़ में कोई जल्लाद नहीं है और अब जानकारी सामने आ रही है कि जल्लाद को पश्चिम बंगाल की अलीपुर सेंट्रल जेल से भी बुलाया जा सकता है।
गौरतलब है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।