दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी का कहर जारी है। चीन ने संक्रमण के प्रसार से घबराकर फिर से लाकडाउन लागू कर दिया है। रूस में इसका कहर जारी है। बीते 24 घंटे में यहां रिकार्ड मौतें हुई हैं। यूक्रेन और बुल्गारिया में भी रिकार्ड मौतें हुई हैं। वहीं अमेरिका में मामलों गिरावट देखने को मिला है। हालांकि, डेल्टा वैरिएंट के मद्देनजर इसमें इजाफा की आशंका बरकरार है।
चीन में एक बार फिर कोरोना के कारण लाकडाउन लगा दिया गया है। पिछले हफ्ते के बाद देश के 11 प्रांतों में कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के प्रवक्ता मी फेंग ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 17 अक्टूबर से चीन के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फेंग के अनुसार, देश की 75 फीसद यानी एक अरब से ज्यादा आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है, इसके बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
चीन में लंबे अंतराल के बाद पहली बार 16 अक्टूबर को पर्यटकों के एक समूह में कोरोना की पुष्टि हुई थी। शंघाई के इस पर्यटक समूह का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था और उसने कई उत्तरी क्षेत्रों का भ्रमण किया था। चीन में रविवार तक आए कुल 133 मामले 13 पर्यटक समूहों से संबंधित हैं। इनर मंगोलिया, गांसू, निंग्जिया, गुइझोउ व बीजिंग के मध्यम व उच्च संक्रमण के जोखिम वाले क्षेत्रों के साथ देश के करीब एक तिहाई प्रांतों और क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार की सूचना है। अधिकारियों ने ट्रैवल एजेंसियों के अंतरप्रांतीय पर्यटन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। बीजिंग में प्रवेश पर भी सख्ती कर दी गई है। बीजिंग में प्रवेश के लिए कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है।
रूस, यूक्रेन व बुल्गारिया में दैनिक मौतों का नया रिकार्ड
समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार, रूस में 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण रिकार्ड 1,106 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36,446 लोग संक्रमित पाए गए। इस अवधि में यूक्रेन में रिकार्ड 734 व बुल्गारिया में 243 लोगों की मौत हो गई। इन देशों में टीकाकरण की रफ्तार कम है।
अमेरिका में मामले हुए कम, लेकिन बढ़ने की आशंका बरकरार
अमेरिका में 13 सितंबर को कोरोना संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 1.73 लाख पहुंच गया था, जिसके बाद मामलों में गिरावट शुरू हो गई और पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा 73 हजार के आसपास है। हालांकि, डेल्टा वैरिएंट के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने लगा है और सर्दियों के मद्देनजर इसमें और वृद्धि की आशंका है।