आज के दौर में सभी लोग सोशल मीडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही फेसबुक यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर मैसेंजर के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कनेक्ट रहते हैं। वहीं, फेसबुक भी लगातार मैसेंजर यूज करने वालों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता हैं। अब इस कड़ी में कंपनी ने मैसेंजर के लिए खास थीम पेश की है, जो लोकप्रिय फिल्म स्टार वॉर्स (Star Wars) पर आधारित है। यूजर्स को इस नई थीम में स्टिकर्स, रिएक्शन और एआर इफेक्ट्स का सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल, इस थीम को भारतीय यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही स्टार वॉर थीम को भारत में पेश करेगी।
फेसबुक की स्टार वॉर थीम
फेसबुक ने इस थीम के लिए डिज्नी के साथ साझेदारी की है। अब यूजर्स इस थीम के जरिए अपनी पसंद के स्टार वॉर कैरेक्टर के वॉलपेपर लगा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें इस थीम में हंसने, रोने के साथ गुस्से के लिए इमोजी की सपोर्ट मिलेगा।
ऐसे करें ओपन करें थीम
अगर यूजर्स लेटेस्ट थीम इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स को एप में जाकर थ्रेड नाम के ऑप्शन पर टैप करना होगा, जहां सेटिंग खुल जाएगी। इन सेटिंग में यूजर्र को स्टार वॉर थीम चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टार वॉर फीचर का एआर फीचर है खास
फेसबुक ने इस नई थीम को लेकर कहा है कि यूजर्स को वीडियो कॉल में एआर फीचर का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स मैंसेजर कैमरा से एआर इफेक्ट के साथ फोटो क्लिक कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गूगल भी एआर स्टिकर्स के जरिए स्टार वॉर फिल्म प्रमोट किया था।