सोशल मीडिया के बारे में लंबे समय से विशेषज्ञों की राय है यह मानसिक तौर पर लोगों को कमजोर करता है। सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले वास्तविक जीवन से अधिक भरोसा वर्चुअल जीवन पर करने लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण यह है कि फेसबुक पर कम लाइक्स मिलने के कारण 19 साल की एक लड़की ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है।
यह पूरा मामला लैंचेस्टर का है जहां 19 साल की क्लोय डैविसन ने अपने ही घर में पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी है। यह घटना पिछले साल दिसंबर की है लेकिन उस दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने कारण मौत के कारणों का पता नहीं चला था।
वहीं अब पता चला है कि फेसबुक पर कम लाइक्स मिलने कारण डैविसन ने आत्महत्या की है। उसके दोस्त ने बताया कि कम लाइक्स मिलने के कारण वह काफी परेशान थी। मौत से पहले उसने अपने दोस्त से फोन पर कहा था कि उसे कोई पसंद नहीं करता, कोई उससे प्यार नहीं करता।
क्लोय काफी खूबसूरत थी। वह एक होटल में वेट्रेस थी। वह रोज सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती थी। मौत से ठीक पहले अपलोड की गई सेल्फी पर उसे लाइक्स नहीं मिले, जिसके बाद वह परेशान थी और इस परेशानी के बारे में उसने अपनी दोस्त को भी जानकारी दी थी।
अपनी बेटी के जाने के बाद क्लोय की मां लोगों को सोशल मीडिया के प्रति जागरूक कर रही हैं। उनका कहना है कि जो उनकी बेटी के साथ हुआ वह किसी अन्य के साथ ना हो। यदि आपको भी सोशल मीडिया वाले लाइक्स की लत है तो उसे तुरंत त्याग दें। वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करें।