लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर मसीहा बने सोनू सूद अभी भी आम आदमी की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वह सबकी मदद करते हैं और ज्यादातर किसी को मना नहीं करते लेकिन इस बीच कुछ लोग उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी कर बैठते हैं। सोनू के एक फैन ने ऐसी ही एक डिमांड रखी जिसे सोनू ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से जवाब दिया।
फैन ने मांगी कार
बुधवार को एक फैन ने ट्विटर पर सोनू से एक कार अरेंज करने की फरमाइश कर दी। उसने लिखा, ‘सोनू सर, मुझे 20 सितंबर को अपनी बीवी के दादा-दादी से मिलने के लिए राजस्थान जाना है जिसके लिए मुझे एक कार चाहिए। क्या आप एक हफ्ते के लिए कार अरेंज कर सकते हैं, मैं इसे खुद चलाकर जाना पसंद करूंगा सर।’
सोनू ने दिया फनी जवाब
सोनू ने फैन की गुजारिश ठुकराई तो नहीं लेकिन फनी जवाब जरूर दिया। उन्होंने लिखा, ‘खुद कार क्यों चलाएंगे? मैं आपके लिए गाड़ी चलाऊंगा। कृपया बताएं कि आपको कौन सी कार पसंद हैं और एसी का कितना तापमान आपके लिए ठीक रहेगा?’
पहली भी लोगों ने की फनी फरमाइश
इससे पहले एक फैन ने सोनू से प्ले स्टेशन भिजवाने की डिमांड कर दी थी। फैन ने लिखा था, ‘सोनू सर क्या आप मुझे एक प्ले स्टेशन 4 भेज सकते हैं। मेरे आसपास के सभी बच्चे गेम्स खेलकर लॉकडाउन एन्जॉय कर रहे हैं। सर क्या आप प्लीज मेरी मदद करेंगे।’
सोनू ने इस फैन की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘अगर आपके पास प्ले स्टेशन 4 नहीं है तो आप सुखी हैं। कुछ किताबें खरीदिए और पढ़िए। मैं आपके लिए इनकी व्यवस्था करवा सकता हूं।’
इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू से कहा था, ‘सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए।’
सोनू ने रिप्लाई में लिखा था, ‘सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।’
इससे पहले ट्विटर पर एक महिला ने सोनू के लिए लिखा था, ‘@सोनू सूद, मैं जनता कर्फ्यू से लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा नहीं रह सकती। सोनू ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया।’
सोनू ने महिला को जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं, क्या कहती हैं?’