तेजी से बदलती इस दुनिया ने हमारी जीवनशैली को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। यही कारण है कि हर कोई इस परिवर्तन से कदम मिलाकर चलना चाहता है। इसका सीधा प्रभाव पड़ा है हमारे कपड़ो पर, या यूं कहें कि फैशन इंडस्ट्री पर। कपड़े आज के समय में हमारे शौक से ज्यादा हमारी जरूरत बन गए हैं।फैशन में करियर अब केवल ‘फैशनेबल’ करियर नहीं बल्कि एक आकर्षक करियर भी है। हर दिन फैशन तेजी से बदल रहा है, जिससे इस क्षेत्र में संभावनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। आज जो कपड़े हम पहनते हैं वो कुछ ही दिनों में फैशन से बाहर हो जाते हैं। भारत दुनिया भर के फैशन उद्दोग में अपनी पहचान बनाता जा रहा है। इसका मतलब ये है कि यहां पर फैशन उत्पादों की मांग बढ़ती ही जा रही है। हर समय रचनात्मक रहना इस क्षेत्र के लिए आवश्यक हो जाता है। इतनी रचनात्मकता और कार्य कुशलता की मांग की वजह से इस क्षेत्र में कुशल युवाओं की मांग बढ़ती जा रही है।