बोबिगनी (फ्रांस)। स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार अप्रैल में फ्रेंच कप के फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन की हार के बाद विरोधी टीम के समर्थक के साथ हुई झड़प के मामले में कानूनी कार्रवाई से बच गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभियोजकों ने फैसला किया है कि ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी को लिखित चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए और आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। पेनाल्टी शूटआअट में पीएसजी की हार के बाद नेमार जब अपना पदक लेने जा रहे थे तो रेनेस का एक प्रशंसक उनका वीडियो बना रहा था।
प्रशंसक नेमार से कुछ कहता है जिसके बाद यह स्टार वहां रुकता है, अपने हाथ से फोन नीचे करता है और प्रशंसक को मारता है। नेमार ने उस समय इंस्टाग्राम पर लिखा था, मुङो ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन कभी-कभी धैर्य बरकरार रखना मुश्किल हो जाता है। हिंसक बर्ताव के लिए नेमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले प्रशंसक के वकील फिलिप ओहायोन ने इस फुटबॉलर को मिली चेतावनी को अस्वीकार्य बताया है।
इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की नई टीम हैदराबाद एफसी बुधवार को जब अपने घरेलू मैदान में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के क्रम को बरकरार रखने की होगी। हैदराबाद के लिए सत्र का आगाज बेहद खराब रहा था और उसे पहले दोनों मैचों में करारी शिकस्त मिली थी, लेकिन अपने पिछले मैच में उसने केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से हरा कर वापसी की। कोच फिल ब्राउन की टीम की कोशिश विजयी क्रम को बरकरार रखने की होगी।
ये काम हालांकि उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोट और निलंबन के कारण बाहर हैं। बोबो, राफेल गोमेज, जाइल्स र्बानेस चोटिल हैं जबकि नेस्टर गोरडिलो निलंबन के करण मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कोच ने कहा कि मुङो नहीं लगता कि हम सभी चोटों से उबर सकते हैं। हमारे चार अहम खिलाड़ी चोटिल हैं। हमें उन्हीं खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा जो हमारे पास खेलने के लिए उपलब्ध हैं और हमारा ध्यान भी उन्हीं खिलाड़ियों पर है। हैदराबाद के लिए एक अच्छी बात मार्सेलिन्हों की फॉर्म है। केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार फ्री किक ली थी और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ भी शानदार गोल किया था।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड के आक्रमण की जिम्मेदारी असामोह ज्ञान और मार्टिन चावेस पर होगी। यह दोनों हैदराबाद के डिफेंस को कड़ी चुनौती देंगे। युवा रीडीम थाग ने भी काफी प्रभावित किया है। नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम तीन मैचों में अजेय है। उनके हिस्से हालांकि एक जीत है, लेकिन उसने दो मैच ड्रॉ खेले हैं और यह ड्रॉ बेंगलुरु एफसी और एफसी गोवा के खिलाफ आए हैं। रोबर्ट जॉर्नी की टीम गोवा के खिलाफ जिस तरह से खेली थी उसके बाद उसे पूरे तीन अंक न मिलने का पछतावा होगा। जॉर्नी ने कहा कि आप नहीं जानते कि वह किस तरह के खेलेंगे। वह पिछला मैच जीते हैं। वह आत्मविश्वास से भरे हैं और हमें उनके लिए तैयार रहना होगा। हम लीग में बड़ी टीमों से खेले हैं। हालांकि यह मुश्किल मैच होगा।’