एजुकेशन । देश भर में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने स्कूलों में मान्यता से जुड़े नियमों को लेकर सख्ती बरती है। इस बारे में नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने साफ किया है कि जिस भी स्कूल को सीबीएसई मान्यता नहीं मिली होगी, उस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को किसी भी हाल में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। दरअसल, इस मामले में सीबीएसई ने हर साल ऐसे बच्चों को राहत दी है, जो स्कूल की मान्यता न होने की वजह से परीक्षा से वंचित रह सकते थे। लेकिन इस बार बोर्ड ने मान्यता का नियम सख्ती से लागू कर दिया है।
गैर मान्य स्कूल के बच्चे नहीं दे पाएंगे परीक्षा
इसके बाद अब अगर किसी गैर मान्य स्कूल में कोई बच्चा पढ़ रहा है तो उसे किसी भी हाल में बोर्ड परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने पैरेंट्स को एफिलिएशन से जुड़ी वेबसाइट www.cbseaff.nic.in पर स्कूल का स्टेटस देखने की सलाह दी है। यहां सीबीएसई ने एफिलिएटेड और डिएफिलिएटेड स्कूलों की लिस्ट भी जारी की है।