नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का केंद्र सरकार से फंड नहीं मुहैया कराने के आरोप पर गौतम गंभीर ने सोमवार को जवाब दिया। गंभीर ने एक ट्वीट के माध्यम से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये और देने की पेशकश की। पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पर मगरमच्छ के आंसू बहाने और पीड़ित कार्ड खेलने का आरोप भी मढ़ा था। हालांकि सोमवार को गौतम के ट्वीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब भी दिया है।
गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है, मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्हें फंड की जरूरत है। हालांकि उनके अहंकार को पहले ये स्वीकार नहीं था कि वो मुझसे 50 लाख रुपये लें, लेकिन मैं 50 लाख रुपये और देने की प्रतिज्ञा लेता हूं ताकि मासूम लोग परेशान न हों। मुझे उम्मीद है कि एक करोड़ रुपये कम से कम आपातकालीन जरूरतों को पूरी कर मास्क और कोरोना से बचाव के लिए पीपीई किट्स लाने में मददगार होंगे।
इस पर सीएम केजरीवाल ने गंभीर के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए लिखा है कि गौतम जी आपके प्रस्ताव के लिए शुक्रिया। यहां समस्या पैसों की नहीं बल्कि पीपीई किट की उपलब्धता की है। हम आपके आभारी होंगे अगर आप कहीं से ये किट हमें दिलवाने में सहयोग कर देंगे, दिल्ली सरकार तुरंत उन्हें खरीद लेगी। आपका शुक्रिया।