गाजियाबाद। देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए तीसरे चरण के लॉक डाउन में कुछ छूट दी गई है। जिसके बाद शराब की दुकानों खुल गई है। शराब की दुकानें खुलते ही भीड़ उमड़ी जिसके बाद कई जगहों पर पुलिस को लाठी तक फटकारनी पड़ी। सोशल डिस्टेसिंग के सारे दावे शराब खरीदने वालों ने हवा हवाई देखते ही देखते कर दिए।
दिल्ली में शराब पर 70 प्रतिशत वैट बढ़ने के बाद लोग अवैध रूप से गाजियाबाद में प्रवेश कर रहे थे। जिसके बाद गाजियाबाद में आधार कार्ड दिखने पर शराब देने का फैसला लिया है। दरअसल प्रशासन को खबर मिल रही थी कि दिल्ली के लोग अवैध रूप से गाजियाबाद में प्रवेश कर रहे हैं और दिल्ली में रेट 70 फीसदी बढ़ने की वजह से गाजियाबाद से शराब खरीद रहे है।