वाराणसी. गाजीपुर-प्रयागराज डेमू-75116 में शुक्रवार की देर रात एक बोगी में वाराणसी के लोहता सेक्शन के बीच धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता कम थी, लेकिन इसकी चपेट में आने से 4 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को रात में ही कबीरचौरा स्थित मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। वहीं, रेलवे प्रशासन और जांच एजेंसियों की टीम ट्रेन में इस धमाके की जांच में जुट गई है।
इंटेलिजेंस टीम ने मौके से मिले विस्फोटक के अवशेष का नमूना लिया। वहीं, सहयात्री रवि सिंह की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गाजीपुर में तड़के ट्रेन पहुंची तो सुरक्षा बलों ने भी ट्रेन का जायजा लिया। सुबह ही ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त बोगी की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम औढ़िहार पहुंची और जांच की। इस दौरान टीम ने साक्ष्यों का अवलोकन करने के साथ ही सैंपल भी लिया।
एडीआरएम आरपी चतुर्वेदी ने बताया कि होली की छुट्टी के बाद प्रयागराज से काफी संख्या में लड़के घर वापस जा रहे थे।विवाद के बाद किसी ने बोगी के अंदर ही पटाखा टाइप कुछ पटक दिया,जिससे कुछ लोग घायल हो गए।सभी को मामूली चोट आई थी,अस्पताल में फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद सभी को छोड़ दिया गया।जीआरपी में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
धमाके साथ ही पूरी बोगी में भर गया धुआं
गाजीपुर के रहने वाले मोहम्मद आरिफ, जयहिंद कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा और अजय यादव प्रयागराज से गाजीपुर जा रहे थे। लोहता स्टेशन से चलने के बाद ट्रेन रात एक बजे कैंट स्टेशन के आउटर पर खड़ी हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रवि सिंह के अनुसार इंजन से पांचवी बोगी संख्या- 22414 की खिड़की पर तेज धमाका हुआ। हादसे के बाद पूरी बोगी में धुंआ भर गया। सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई।
चंद मिनटों में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। हादसे में घायल यात्रियों को मण्डलीय अस्पताल लाया गया। हालांकि घायल लोगों की स्थिति ठीक होते ही सुबह सभी को छोड़ दिया गया।जांच के दौरान मौके पर मिले एल्युमिनियम और कांच के टुकड़ों को जांच के लिए ले लिया।
गाज़ीपुर-प्रयाग डेमू ट्रेन विस्फोट के बाद दुर्घटनाग्रस्त बोगी की जांच के लिए एक टीम औड़िहार स्टेशन सुबह पहुंच गई। प्रयागराज से चलकर गाजीपुर सिटी को आने वाली डेमू ट्रेन (7516) करीब 4:00 बजे भोर में गाजीपुर सिटी पहुंची। उसमें सवार यात्री काफी दहशत में थे।