नई दिल्ली। सोमवार सुबह शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दिन के कारोबार में इसमें भारी गिरावट देखने को मिली। सोमवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 2.11 फीसद या 834.22 अंक टूटकर 38,633.09 और निफ्टी 2.14 फीसद या 248.80 अंक कमजोर होकर 11,398.80 पर कारोबार कर रहे थे। इस समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से दो शेयर हरे निशान और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, निफ्टी बैंक में 900 अंक से अधिक की गिरावट देखी गई है।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सुबह 9:19 बजे सेंसेक्स 484.88 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,952.19 के स्तर पर और निफ्टी भी 11,700 के ऊपर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
आज के दिग्गज शेयरों की बात करें तो इंफ्राटिल इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, आईओसी और विप्रो के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एम एंड एम, भारती एयरटेल, सन फार्मा, ग्रासिम, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
पिछले छह कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 0.90 फीसद की बढ़त के साथ 353.84 अंक ऊपर 39467.31 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.83 फीसद ऊपर 96 अंकों की बढ़त के साथ 11655.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और कम ब्याज दरों के चलते विदेशी निवेशक अगस्त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं, और उन्हें सकल आधार पर 47,334 करोड़ रुपये निवेश किए। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में अब तक इक्विटी खंड में 46,602 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया, जबकि ऋण खंड में 732 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। एफपीआई ने तीन अगस्त से 28 अगस्त के बीच कुल 47,334 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे पहले एफपीआई लगातार दो महीनों में शुद्ध खरीदार रहे थे।