मुंबई. पश्चिमी मुंबई के घाटकोपर में क्वारैंटाइन सेंटर बनाने की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोग सोमवार देर रात सड़कों पर उतरे और जमकर हंगामा किया। हालांकि, बाद में बीएमसी और पुलिस के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया और लोगों को घर वापस भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि उपनगरीय घाटकोपर में कुछ हाउसिंग सोसाइटी के निवासी सोमवार को सड़क पर निकल आए थे, इन लोगों का कहना था कि कोरोना के मामलों के लिए बनाए क्वारैंटाइन सेंटर को कोमा लेन इलाके से हटा दिया जाए।
मंगलवार सुबह तक मुंबई में संक्रमण के 1,185 नए मामले आए हैं, जबकि 23 और लोगों की मौत हुई है। महानगर में अभी तक संक्रमण से 757 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल 21,152 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। आज आए 1,185 नए मामलों में से 300 मामले ऐसे हैं, जिनकी जांच 12 से 16 मई के बीच निजी प्रयोगशालाओं में हुई थी। वहीं, 504 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। इसके साथ ही महानगर में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,516 हो गई है।