घटना या दुर्घटना अभी किसी नतीजे पर नही पहुॅची मड़ियावं पुलिस
लखनऊ। लाकडाउन के 41 वें दिन घर से बाहर निकले सआदतंगज थाना क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय मूर्तिकार युवक की लाश लाक डाउन के 42वें दिन मड़ियांव थाना क्षेत्र मे घैला पुल के पास गोमती नदी मे उतराती आई गई। युवक के परिजन रात भर उसे तलाश करते रहे लेकिन उसक कुछ पता नही चला। मड़ियाव थाना क्षेत्र मे गोमती नदी मे उतराती मिले युवक के शव को पुलिस ने गोताखोरो की मदद से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार वालो को मंगलवार की दोपहर जब मौत का पता चला तो उनके घर और पूरे मोहल्ले मे कोहराम मच गया। हालाकि परिवार के लोगो ने किसी पर कोई आरोप नही लगाया । लेकिन यहां ये बड़ा सवाल है कि जिस युवक की लाश गोमती नदी मे मिली है वो तैरना नही जानता था ऐसे मे वो नदी मे गिर गया या फिर उसे किसी ने नदी मे धकेल दिया ये रहस्य अभी बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज थाना क्षेत्र के झड़ियन तालाब मोहल्ले मे जेटी पुलिस चाौकी के करीब अपनी पत्नी और दो बेटे विक्की प्रजापति और विशाल प्रजापति के साथ रहने वाले मुन्ना प्रजापति कार पेन्टर का काम करते है। मुन्ना प्रजापति का 19 वर्शीय पुत्र विक्की प्रजापति मूर्तिया बनाने का काम करता था । विक्की लाक डाउन के 41 वें दिन शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकला था लेकिन रात भर घर वापस नही लौटा परिवार के लोग उसे रात भर तलाश करते रहे मंगलवार की सुबह परिजनो को पुलिस ने सूचना दी कि विक्की की लाश गोमती नदी में मिली है। परिवार के लोगो का कहना था कि विक्की कभी इतनी दूर बिना किसी को बताए नही जाता था और न ही विक्की प्रजापति को तैरना ही आता था परिवार के लोगो ने विक्की की मौत पर संदेह तो जाहिर किया है लेकिन किसी पर कोई आरोप नही लगाया है। इन्स्पेक्टर मड़ियांव का कहना है कि विक्की प्रजापति का शव गोमती नदी मे मिला और उसकी चप्पले नदी के किनारे रख्खी पाई गई है उन्होने बताया कि प्रथम दृटया विक्की की मौत हादसा ही प्रतीत हो रही है उन्होने बताया कि ये पता चला है कि विक्की तैरना नही जानता था फिर भी उसका शव पानी मे मिला है इस लिए ये भी मुमकिन है कि वो नदी के किनारे बैठ कर शौंच कर रहा हो और फिसल कर नदी मे गिरने के बाद सम्भल न पाया हो उन्होने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलागे और पूरे मामले की जाॅच भी की जाएगी। विक्की के मोहल्ले के लोगो का कहना था कि विक्की सीधा साधा साधारण युवक था उसकी किसी से कोई दुशमनी भी नही थी उसे गोमती के किनारे कोई लेकर गया या फिर वो खुद गया ये भी पता नही चला है । पुलिस की जाॅच मे ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि विक्की ने नदी मे कूद कर आत्महत्या तो नही की है और अगर आत्महत्या की है तो आत्महत्या का कारण क्या है। सरल स्वभाव के विक्की की मौत की खबर जब उसके मोहल्ले मे पहुॅची तो मातम का माहौल छा गया।