गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित एक मकान में सोमवार को जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में चार से ज्यादा लोग जख्मी हुए, जबकि एक महिला समेत पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। एक तरफ पीडि़त परिवार विस्फोट की वजह रसोई गैस सिलिंडर फटना बता रहा है। वहीं, गांव के लोग बारूद की गंध आने की बात कर रहे है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस विस्फोट की वजह तलाशने में लगी है।
ये है पूरा मामला
मामला परसपुर थानक्षेत्र के कडरू सिंगहा के पैदामी पुरवा का है। यहां की निवासी अकबरी(40) पत्नी सुबराती के घर सोमवार दोपहर जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट में तरन्नुम, तबस्सुम, सनम (05) पुत्री सुबराती, इजाद, सब्बा व दानिश घायल, जबकि एक महिला की मौत हो गई। आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सनम (05) पुत्री सुबराती ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। वहीं, पीडि़त परिवार का कहना है कि घर में भोजन पकाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर फटने से हादसा हुआ। वहीं, गांव के कुछ लोग घटनास्थल से बारूद की गंध आने की बात कर रहे है। धमके की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ जितेंद्र दुबे, एसडीएम ज्ञानचंद गुप्त पुलिस टीम के साथ पहुंचे। विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की छत और दीवार तक गिर गई। हादसे से आसपास के लोग सहमे हुए हैं।
एएसपी महेंद्र कुमार का कहना है कि विस्फोट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल की छानबीन के बाद ही विस्फोट की असल वजह सामने आएगी। विस्फोट में तरन्नुम, तबस्सुम, सनम, इजाद, सब्बा व दानिश घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मौके पर मौजूद सीओ जितेंद्र दुबे का कहना है कि विस्फोट सिलिंडर के फटने से हुआ है। उसके अवशेष मकान के मलवा के नीचे दबा है।