गोण्डा। जिले में 17 अप्रैल को कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिल्ली से आये एक युवक को कोरोना पॉजिटिव निकलने पर युवक को मंडल स्तरीय कोरोनटाईन शेल्टर लेविल वन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल में भर्ती कराया गया था,इसके बाद उसके सम्पर्क में आने वाले साथ आये एक युवक की नगर कोतवाली स्थित एक गांव स्थित ससुराल व रानी बाजार में एक गारमेंट की दुकान सील कर युवक के गांव को सील कर एक किमी चारो तरफ से क्षेत्र को सील कर पूरे गांव में सिनेटराइज कर सभी को घर मे कोरोनटाईन कराने के साथ परिजनों को गोण्डा मुख्यालय के एक शेल्टर पर कोरोनटाईन कराया जा रहा है।जिनके सैम्पल अभी कराने की सूचना नही है।
वहीं आज इटियाथोक क्षेत्र के एक गांव निवासी को एक इंटर कालेज में कोरोनटाईन कराकर सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर हडकम्प मच गया ,प्रशासन की गाड़ियां सक्रिय होकर दौड़ने लगी स्वास्थ्य टीम गांव पहुंच कर गांव को सील कर सेन्ट्राइज करने की कार्यवाई शुरू कर दी है युवक के कांटेक्ट सम्पर्क की तलाश शुरू कर दी गयी है।