गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में सोमवार को होने वाले 300 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन नहीं अधूरी तैयारियों की वजह से टाल दिया गया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन पांच सिंतबर को करेंगे। वार्ड के वेंटिलेटरों का रविवार को ट्रॉयल किया गया। लेकिन टेस्टिंग नहीं हो सकी। यही वजह है कि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से एक सप्ताह की और मोहलत मांगी है।
बीएसएल-थ्री लैब बनकर तैयार
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बीएसएल-थ्री (बॉयोसेफ्टी लैब) लगभग तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के हाथों होगा। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से एलएनटी कंपनी ने बायो सेफ्टी लैब लेवल तीन का निर्माण किया है।
सूबे का पहला मेडिकल कॉलेज है, जहां पर बीएसएल-थ्री लैब बनकर तैयार है। संक्रमण को रोकने के मामले में बीएसएल-तीन लैब बेहद सुरक्षित मानी जाती है। लैब में अक्तूबर माह में कोबॉस मशीन भी आ जाएगी। इसके बाद से 1000 कोरोना सैंपल की जांच महज चार घंटे में हो सकेगी।
दो दर्जन से अधिक जानलेवा वायरस पर होगा रिसर्च
बीआरडी के माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि बॉयोसेफ्टी लैब में येलो फीवर वायरस, वेस्ट नाइल वायरस, कोरोना वायरस, स्वाइन फ्लू वायरस, मर्स वायरस, ड्रग रेजिस्टेंट टीबी बैक्टीरिया पर रिसर्च होगा।
जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि सीएम कोविड अस्पताल का उद्घाटन पांच सिंतबर को करेंगे। साथ ही बीएसएल थ्री लैब का भी उद्घाटन होगा। इसकी तैयारियां चल रही है।