नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) की उत्तर कुंजी को चुनौती देने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब उत्तर कुंजी के प्रश्नों के उत्तर पर 11 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in के जरिए उत्तर कुंजी के सवालों के जवाबों को चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा।
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की उत्तर कुंजी 7 मार्च को जारी हुई थी। उत्तर कुंजी के सवालों के जवाबों को चुनौती देने की आखिरी तारीख 9 मार्च रखी गई थी, जो अब 11 मार्च हो गई है। अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी के प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। यह परीक्षा इसी साल 27 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। जिसका आयोजन एम फार्मा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होता है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी और कुल प्रश्नों की संख्या 125 थी।
15 मार्च को जारी होगा रिजल्ट
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट 15 मार्च को जारी होगा। परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा।
ऐसे डाउनलोड करें GPAT आंसर की 2021
-सबसे पहले जीपीएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-जीपीएटी की आधिकारिक वेबसाइट ntagpat.nic.in है।
-यहां होम पेज पर ही आपको उत्तर कुंजी का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आपकी उत्तर कुंजी खुल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।