क्रेट। 5.7 की तीव्रता वाले भूकंप से यूनान का क्रेट ( Crete) आइलैंड थर्रा उठा। इसकी जानकारी European-Mediterranean Seismological Center (EMSC) ने दी। स्थानीय समयानुसार शाम 4.30 बजे भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया गया। इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। यूनान (Greece) भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र (Seismically active area) में पड़ता है और इसलिए यहां अकसर भूकंप के झटके आते हैं। स्थानीय समयानुसार शाम 4.30 बजे आए इस भूकंप का केंद्र हेराक्लियोन सिटी से 55 किलोमीटर की दूरी पर था और इसकी गहराई 60 किमी मापी गई।
यूनान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्रों में शामिल है। यहां हर साल भूकंप के हजारों झटके आते हैं। हालांकि इनसे नुकसान काफी कम होता है।