लखनऊ। कोरोना वायरस की चपेट में रविवार को दो लोग आ गए। इनमें चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी का सिपाही और दूसरा अम्बेडकर नगर निवासी में संक्रमण की चपेट में आ गया है। जीआरपी जवान में संक्रमण की पुष्टि से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जीआरपी कर्मी की रिपोर्ट के बाद उसके साथ बैरक में रहने वाले 20 अन्य सिपाहियों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है।
चारबाग स्टेशन पर कामगारों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बाहर निकालकर बसों तक पहुंचाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जीआरपी की एक सिपाही को शुक्रवार को बुखार आ गया। उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इसके बाद जीआरपी प्रशासन ने बैरक में रहने वाले अन्य कर्मियों को क्वॉरंटीन किया है। और इनकी भी जांच कराई जा रही है। बीतें दिनों श्रमिक स्पेशल में एक कामगर की मौत हो गई थी। उसके संपर्क में आने वाले दो कर्मियों को क्वॉरंटीन किया गया था।