नई दिल्ली | गुजरात पब्लिक सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Gujarat Public Service Commission- GPSC) ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर (Professor) और एसोशिएट प्रोफेसर (Associate Professor) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। गुजरात लोक सेवा आयोग इस भर्ती के जरिए प्रोफेसर और एसोशिएट प्रोफेसर के दो सौ से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन के लिए अंतिम तारीख (Last Date for Submission) 30 नवंबर, 2019 है, तो कैंडिडेट्स आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें। वहीं 231 पदों पर हो रही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) 07 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 07 नवंबर, 2019 से से शुरू हो जाएगी और उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 30 नवंबर, 2019 तक का समय रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अप्लाई करने के बाद आवेदन का प्रिंट जरूर ले लें। 30 नवंबर के बाद विभाग कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। 30 नवंबर के बाद विभाग कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। तो उम्मीदवार समय से आवेदन कर दें।