गांधीनगर। गुजरात में राजकोट से 122 किमी दूर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी। रात करीब साढ़े आठ बजे जम्मू-कश्मीर के कटरा से 90 किलोमीटर दूर पूर्व में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 3 थी।
इससे पहले 6 जून को बनासकांठा जिले समेत उत्तर गुजरात के अनेक इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। पूरे 10 सेकंड तक लोगों ने धरती को हिलते महसूस किया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी।
बनासकांठा के पालनपुर, दाता, अंबाजी, अमीरगढ़, माउंट आबू, डीसा समेत साबरकांठा के अरवल्ली के हिम्मतनगर, मोडासा, बायड, खेड़ब्रह्मा, विजयनगर समेत पूरे उत्तर गुजरात में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
गुजरात के राजकोट में धरती हिलते ही लोग घरों के बाहर निकले। लोगों ने बताया कि झटके काफी तेज थे और कई सेकंड तक वह इसे महसूस करते रहे। हालांकि, अभी तक भूकंप की वजह से कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
गुजरात में भूकंप से लोगों के 2001 के जख्म हरे हो जाते हैं, जब 26 जनवरी के दिन सुबह आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली थी और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे। कई शहर, कस्बे और गांव मलबे के ढेर में बदल गए थे। उस दिन भूकंप का केंद्र कच्छ में था और तीव्रता 6.9 थी।