वाराणसी। अदालत के आदेश पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम आज से होगा। परिसर स्थित श्रृंगार गौरी और देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे का मस्जिद कमेटी से जुड़े पक्षकारों ने विरोध दर्ज कराया था। विरोध दर्ज कराने वालों को सद्बुद्धि प्रदान करने और विघ्न-बाधा दूर करने के लिए सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के नेतृत्व में यज्ञ किया गया।
आदिगुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर काशी के सुमेरु पीठ में दंडी स्वामी और सन्यासियों ने हवन-पूजन किया। कामना की गई कि ज्ञानवापी परिसर में शांतिपूर्वक वीडियोग्राफी और किसी प्रकार का कोई विघ्न ना हो। काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर स्थित वीडियोग्राफी और सर्वे की कार्रवाई को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग ज्ञानवापी पहुंच रहे ।
गोदौलिया, चौक क्षेत्र और मैदागिन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। यही नहीं किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों को सख्ती से निपटने का प्लान बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर ज्ञानवापी परिसर के रास्ते पर होर्डिंग लगाया गया है। सर्वे और वीडियोग्राफी से पहले ज्ञानवापी परिसर ढकने की कवायद की जा रही है।