हरदोई। हरदोई जिले में रविवार देर रात गांव में चोरों के घुस आने की आहट पर फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं युवक के घर वाले रंजिश के चलते उसकी गोली मार कर हत्या करने की बात कर रहें हैं। शाहाबाद कोतवाली के ऐगवां गांव में हुई इस वारदात का पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी वहां पहुंचे, उन्होंने वारदात से जुड़े पहलुओं पर गहराई से छानबीन की। साथ ही इलाकाई पुलिस को वर्क आउट के सख्त निर्देश दिए।
बताया गया कि रविवार रात को शाहाबाद कोतवाली के ग्राम ऐगवां गांव में चोरों के घुसने की आहट लगते ही गांव वाले चौकन्ना हो गए। सभी अपनी-अपनी छतों पर पहुंच कर ललकारने लगे। कुछ लोग अपने घरों के बाहर निकल कर शोर-शराबा करने लगे। इस बीच एक तरफ से फायरिंग होने लगी।
फायरिंग होने से गांव के ही शब्बीर के गोली लग गई, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। शब्बीर की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी और शाहाबाद पुलिस की टीम ऐगवां गांव पहुंच गई। एसपी ने बताया कि चोरी की आहट पर की गई फायरिंग में एक युवक के कंधे में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। उन्होंने इलाकाई पुलिस को मामले का जल्द वर्क आउट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ शब्बीर के घर वालों का कहना है कि रंजिश के चलते गोली मार कर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।