देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को एलान किया कि पंजाब में भी अपनी 3जी सेवाओं को बंद करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने हरियाणा में 3जी सेवाएं बंद करने का एलान किया था। कंपनी ने इस साल अगस्त की शुरुआत में ही घोषणा की थी वह देशभर में 3जी सेवाओं को बंद करने जा रही है और कंपनी ने इसी शुरुआत कोलकाता से की थी।कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक पंजाब में एयरटेल ग्राहकों के लिए मोबाइल ब्रॉडबैंड शुरू करने जा रही है, जो हाई स्पीड 4जी नेटवर्क पर चलेंगी,साथ ही इनमें एचडी क्वालिटी VoLTE सुविधा भी मिलेगी। वहीं कपंनी का यह भी कहना है कि पंजाब में 2जी सेवाएं जारी रहेंगी, क्योंकि अभी भी कई ग्राहक फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।
पिछले हफ्ते कंपनी ने हरियाणा में 3जी सेवाएं बंद करने का एलान किया था और ग्राहकों को 4जी सेवाओं पर शिफ्ट कर दिया था। कंपनी की योजना है कि धीरे-धीरे तीसरी पीढ़ी की सेवाओं को खत्म किया जाए। एयरटेल का दावा है कि सभी 3जी ग्राहकों को सूचित कर दिया गया है और उनसे अनुरोध किया गया है कि 4जी सेवाओं के लिए वे अपने हैंडसेट्स और सिमकार्ड अपग्रेड कर लें।
इससे पहले एयरटेल ने एलान किया था कि वह अगले साल मार्च 2020 तक देश में अपनी 3जी सेवाओं को बंद कर देगी। कंपनी सितंबर से 6-7 सर्किल में 3जी नेटवर्क को बंद करेगी, जिसके बाद दिसंबर से मार्च तक पूरे देश में बंद कर दिया जाएगा। कंपनी की योजना है कि अप्रैल 2020 से 2जी से 4जी स्पेक्ट्रम पर शिफ्ट कर लिया जाए, जिसके बाद कंपनी केवल 2जी और 4जी सेवाएं ही देगी।