हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास हथियार मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इस भगड़द में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, दो को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर यह घटना तब हुई जब चेक प्वाइंट पर सभी के समान की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति के सामान में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जैसे ही उसकी जांच के लिए सामान को अलग किया गया, यात्री अपने सामान पर झपट पड़ा और पिस्टल उठा ली। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान यात्री फायर करता हुआ हवाई अड्डे से बाहर भाग किया। इस वारदात से हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इस घटना के कारण काफी देर तक उड़ानों को स्थगित कर दिया गया। हालांकि, स्थिति नियंत्रित होते ही उड़ानें फिर से शुरू कर दी गईं।
अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध यात्री अभी भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। व्यक्ति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास पिस्टल मिली थी। इसका पता चलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।