लखीमपुर। खजुरिया हत्याकांड मे अभियुक्तो की हुई मुठभेड़ कोतवाल के भी लगी गोली ,दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त मे ,कोतवाल को आनन फानन मे ले जाऐया गया, सरकारी अस्पताल ,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार भी पहुचे सरकारी असपताल, पुलिस और एसओजी को लोकेशन मिली कि अभियुक्त के खजुआ गांव के समीप में है तभी क्राइम ब्रांच के एसआई सर्वेश पाल देवेंद्र कुमार यादव ,दीपक ,पुनीत और मोहम्मदी टीम से प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ,एसाई अरुण सिह ,राहुल गिरि,दीपक यादव पसगवा स्पेक्टर नीम गवा ,हैदराबाद ,पुलिस उपाधीक्षक गोला,मोहम्मदी ने घेराबंदी की तब इस्माइल ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जोप्रभारी निरीक्षक के सीने में लगी तथा जवाबी फायर में इस्माइल के बाएं पैर में गोली लगी तथा पुलिस की गिरफ्त में आ गया खजुआ गांव के ढाई सौ मीटर की दूरी पर नवाबी को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया तीन बदमाशों के पास से 315 बोर का असलहा और जिंदा कारतूस मिली है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मोहमदी में कैंप कर रहा हूं इस मुठभेड़ में चारों थानों के स्पेक्टर और टीम मेरे जूद रही