मुम्बई। लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यस्था को रफ्तार देने के लिए एसबीआई समेत कई बैंकों ने अपने कर्ज जहां सस्ते किए हैं वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम करके अपने ग्राहकों को झटका दे चुके हैं। इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा नुकसान एफडी करने वालों को हो रहा है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई ने SBI Wecare डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। इसको देखते हुए अब एचडीएफसी बैंक भी सीनियर सिटिजन के लिए एक स्कीम लेकर आया है।
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों की लंबी अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 प्रतिशत अधिक देगा। बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि की मियादी जमाओं पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा। बयान के अनुसार 5 लाख रुपये तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना 0.50 प्रतिशत ऊंचा ब्याज प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी वरिष्ठ नागिरकों के लिये इसी प्रकार की पेशकश की थी।