आवास ऋण देने वाली एचडीएफसी लि. ने विभिन्न अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। नई ब्याज दरें 30 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। एचडीएफसी लि. ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब बैंक मियादी जमाओं पर ब्याज दरें कम कर रहे हैं।
एचडीएफसी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 33 महीने की परिपक्वता अवधि वाले 2 करोड़ रुपये तक के मियादी जमा पर सालाना ब्याज दर 6.20 प्रतिशत होगी।
वहीं 66 महीने के लिए मियादी जमा पर 6.60 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी के अनुसार 99 महीने की मियादी जमा पर ब्याज दर को 6.65 प्रतिशत रखा गया है।