बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित सुकरौली गांव के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। घायल रामराज उर्फ गम्मत निवासी हरदी थाना कप्तानगंज सोमवार की रात आठ बजे अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ किसी रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहे थे। रामराज पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं। गोलीबारील का कारण जमीनी रंजिश बताया जा रहा है।
गोली मारने का आरोप गांव के ही 3 युवकों पर है। रामराज उर्फ गम्मज अपनी स्कूटी से पत्नी के साथ वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित गणेशपुर पुलिस चौकी के पास सुकरौली गांव के निकट पहुंचे थे कि वहीं पर घेर कर तीन युवकों ने गम्मज पर गोली चला दी। गोली उनके पेट कमर और चेहरे के पास लगी है। गोली लगने की सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस गम्मज को लेकर जिला अस्पताल बस्ती के ट्रामा सेंटर पहुंची।
जहां से चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। गम्मज स्थानीय तौर पर एक राजनैतिक दल से भी जुड़े हुए हैं। पिछले जिला पंचायत के चुनाव में उन्होंने अपनी भतीजी दीपिका गौतम को एक दल से टिकट दिला कर जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत दिलाया।