मौत की अफवाह फैलाने वालों को अमित शाह ने दिया करारा जवाब कहा, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं…मेरी चिंता न करें
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर खुद को स्वास्थ्य को लेकर चल रहीं अटकलों व अफवाहों को नकारते हुए अमित शाह ने स्थिति साफ की है। मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने वाले सभी लोगों के मेरा संदेश नाम से एक लंबा- चौड़ा ट्वीट करते हुए गृह मंत्री ने बताया, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।
गृह मंत्री ने लिखा, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मेरे स्वास्थ्य को लेकर मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई जा रहीं थीं। कुछ लोगों ने तो मेरी मौत के लिए ट्वीट करते हुए भी दुआ मांगी थी। श्री शाह ने लिखा, देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से मुकाबला कर रहा है। गृहमंत्री होने के नाते मुझे दिन-रात तमाम कार्यों में व्यवस्तता के कारण मैंने इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया। मैंने ऐसे ट्वीट पहले ही देखे थे, लेकिन मैंने सोचा कि कुछ लोग यदि काल्पनिक सोचा का आनंद ले रहे हैं तो लेने दो। इसीलिए मैंने कोई स्पष्टता भी नहीं दी।
लेकिन जब मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने भी मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की तो मुझे सामने आना पड़ा। मैं उनकी चिंता को नजरअंदाज नहीं कर सकता। अमित शाह ने लिखा, हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ऐसी अफवाहों से स्वास्थ्य मजबूत होता है। इसीलिए मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे लोग व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा काम करने देंगे, और वह खुद भी अपना काम करेंगे। गृह मंत्री ने लिखा, जिन लोगों ने ऐसी अफवाह फैलाई है, उनके प्रति मेरे में कोई दुर्भावना या द्धेष नहीं है।