नई दिल्ली। शाहीनबाग़ की प्रदर्शनकारी महिलाएं गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगी। कल दोपहर 2 बजे अमित शाह से मिलने जाएंगी शाहीन बाग की महिलाएं शाहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल महिलाएं गृह मंत्री के आवास पर जाएंगी।
शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ ही एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखेंगे
प्रदर्शनकारियों की प्राथमिक मांग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना बताया जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव पर बोलीं उरूसा राना, देर आए…दुरुस्त आए
लखनऊ। हो सकता है कि जल्द ही दिल्ली के शाहीनबाग और लखनऊ के घण्टाघर पर सीएए, एनआरसी के विरोध में चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन खत्म हो जाए। गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग और घण्टाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को मुलाकात का न्यौता भेजा है। रविवार को नई दिल्ली में इन महिलाओं का प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगा। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर सरकार का नजरिया स्पष्ट करेंगे। #CAA_NRC_Protests
गृहमंत्री की तरफ से मुलाकात के प्रस्ताव का घण्टाघर पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने स्वागत किया है। यहां पिछले करीब एक महीने से प्रदर्शन कर रहीं शायर मुनव्वर राना की बेटी उरुसा राना ने कहा, गृहमंत्री देर से आये लेकिन दुरुस्त आए। गृहमंत्री अगर बात करना चाहते हैं तो हम लोग भी तैयार हैं। उरूसा राना ने कहा कि हमारी मांग वही है, सीएए, एनआरसी को वापस ले लें, तो हम लोग प्रदर्शन खत्म कर देंगे।