हैदराबाद। तेलंगाना में 8 साल की बच्ची इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दरअसल, पीडीवी सहरूदा नाम की एक बच्ची ने दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने महज 20 मिनट में 102 आॉरिगेमी मॉडल्स और सिरेमिक टाइल तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को एलएलसी यूएएस ने मान्यता दी है। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड नार्थ कोरिया की एक प्लेयर ने तोड़ा था। उन्होंने 20 मिनट में 262 टाइलें तोड़ी थी। सहरूदा ने बैंकिग क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद न्यूज एजेंसी एनएनआइ से बातचीत करते हुए सहरूदा ने कहा कि मेरी कोशिश थी कि मैं तीन विश्व रिकॉर्ड बनाऊं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पिछले एक महीने से कराटे सीख रही हूं और मुझे ग्रीन बेल्ट भी मिल चुकी है।
शिक्षक से प्राप्त की शिक्षा
साथ ही उन्होंने कहा कि अपने रिकार्ड को पूरा करने लिए उन्होंने अपने शिक्षक के साथ टाइलें तोड़ने का अभ्यास किया, जो 5 मिमी मोटी हैं। रंग और ओरिगामी मॉडल में एक और रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास किया। सहरूदा ट्रेनर अश्विनी आनंद ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं ब्लैक बेल्ट सेकंड डिग्री WKU वर्ल्ड चैंपियन 2017 रही हूं।
सहरुदा ट्रेनर का है ये मकसद
मेरा मकसद सभी लड़कियों और महिलाओं को प्रशिक्षित करना है। अब मैं सहरुदा को विश्व चैम्पियनशिप और आगे की उपलब्धियों के लिए तैयार कर रहा हूं। यह सिर्फ एक शुरुआत है। इसके लिए मैं और अधिक उम्मीद कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल प्रत्येक बच्चे के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति को फिट रहने के लिए इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी छोटी उम्र में कई बच्चों ने अलग-अलग क्षेत्रों में नायाब काम करके रिकॉर्ड बनाया है