सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच जारी है। मुंबई पुलिस, सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय यानी ED भी इसमें लगी हुई है। हर जगह एक ही नाम है रिया चक्रवर्ती। रिया, सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और सुशांत की मौत का दोषी उन्हें ठहराया जा रहा है। हमेशा ग्लैमरस अंदाज में नजर आने वालीं रिया अब काफी बदल चुकी हैं। उनके चेहरे पर पुराना कॉन्फिडेंस नजर नहीं आता। जहां पहले मीडिया को देखकर रिया पोज देती थीं, वहीं आज आलम ये है कि वह मुंह छुपाकर बिना जवाब दिए ही निकल जाती हैं।
1 जुलाई, 1992 में जन्मीं रिया चक्रवर्ती के पिता बंगाली तो मां कोंकणी हैं। रिया बीते एक साल से सुशांत सिंह राजपूत की लिव इन पार्टनर थीं। रिया के पिता आर्मी में डॉक्टर हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं। सुशांत के पिता ने रिया के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी Teen Diva से की थी। वह इस शो की विजेता तो नहीं बन सकी और रनरअप बनकर उन्हें संतोष करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एमटीवी का वीडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं।
रिया को अपना पहला ब्रेक 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तुनेगा तुनेगा’ के जरिए मिला। रिया, आयुष्मान खुराना के साथ म्यूजिक एलबम ‘ओ हीरिये’ में भी नजर आ चुकी हैं। रिया का नाम आदित्य रॉय कपूर से भी जुड़ चुका है। दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जाता था।
2013 में रिया अपना बॉलीवुड ब्रेक पाने में सफल रहीं। रिया ने बॉलीवुड में फिल्म मेरे डैड की मारुती से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। फिल्म सोनाली केबल में रिया ने सोनाली का लीड रोल निभाया। 2017 में रिया को ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘दोबारा: सी योर ईविल’ जैसी फिल्मों में कैमियो मिला मगर यह फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
रिया महेश भट्ट की फिल्म ‘जलेबी’ से चर्चा में आईं। इससे पहले वह सोनाली केबल, बैंक चोर जैसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो 8 सालों में रिया का फिल्मी करियर किसी भी खास मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।