देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों टीचिंग और नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू चल रहे हैं। इन पदों में विभिन्न विषयों के टीजीटी और पीजीटी, पीआरटी, आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, काउंसलर, डॉक्टर, नर्स और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ संस्थान द्वारा निर्धारित तिथि व समय पर आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। केंद्रीय विद्यालयों टीचिंग और नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड और मिलने वाली सैलरी के विवरण के लिंक नीचे (पेज के अंत में) दिये गये हैं। केंद्रीय विद्यालय में कॉन्ट्रैक्ट टीचर जॉब की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है। चलिए नज़र डालते हैं किन-किन केंद्रीय विद्यालयों में वॉक-इन-इंटरव्यू चल रहे हैं।