नई दिल्ली । दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी अबु-बकर-अल-बगदादी अमेरिकी कमांडों के हाथों मारा गया है। विशेष अमेरिकी कमांडो और डॉग स्क्वायड ने सीरिया के खूंखार आतंकी संगठन ISIS के प्रमुख बगदादी को बारिशा, सीरिया में मार गिराया है। आत्मघाती दस्ते तैयार करने वाला बगदादी, खुद अपनी मौत को देखकर कांप गया था। अंतिम छणों में जान बचाने के लिए वह भागने लगा था। क्या आप जानते हैं कि आतंक का आका कुछ खूबसूरत महिला सैनिकों के डर से बारिशा की गुफाओं में छिपने को मजबूर हुआ था।
बगदादी के लिख खौफ का पर्याय बनी ये महिला सैनिक कुर्द की हैं। ISIS के गढ़ सीरिया में इन कुर्दिश फाइटर्स की दहशत है कि आतंकी इनके शिविरों के आसपास भी नहीं फटकते हैं। इन महिला सैनिकों ने आईएसआईएस के कई लड़ाकों को मौत के घाट उतारा है।
इन महिला सैनिकों का शिविर ISIS के गढ़ में है, जहां इन्होंने आतंकियों को खदेड़ दिया है। आईएसआईएस इन महिला सैनिकों से इस कदर डरता है कि इनमें से कईयों के सिर पर लाखों, करोड़ों रुपये का ईनाम भी है।
इन कुर्दिश महिला कमांडो को सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट (IS) का मुकाबला करने के लिए तैनात किया गया है। इस्लामिक स्टेट के खूंखार आतंकियों से मुकाबला करने के लिए इन खूबसूरत महिला लड़ाकों को यहां के गर्म व पथरीले रेगिस्तान में युद्ध की सबसे कठिन ट्रेनिंग दी जाती है।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए इन महिला कमांडो को कई तरह के ऑटोमैटिक व घातक हथियारों और गोला-बारूद का प्रशिक्षण दिया गया है। इराक की ये जांबाज महिलाएं, कुर्दिश पेशमेर्गा लड़ाकों में शामिल हैं। बर्लिन, इराक में इन्हें कड़ा सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। यूएस आर्मी समेत कई मुल्कों की सेनाओं के लिए चुनौती बने आईएस लड़ाकों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ये कुर्दिश लड़कियां उन पर इस कदर भारी पड़ेंगी। इनकी वजह से उन्हें अपना काफी बड़ा इलाका छोड़ना पड़ा है।