नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने गुरुवार को डॉक्टर्स और नर्सों को इस साल के अंत तक हवाई किराया में 25 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है। एयरलाइंस का यह फैसला कोरोनावायरस के खिलाफ दिन-रात जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और नर्स के सम्मान में लिया गया है। बता दें कि 1 जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ के उपलक्ष्य में कंपनी ने यह छूट देने की घोषणा की है।
एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए उसने ‘टफ कुकी’ नाम से अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 31 दिसंबर 2020 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले डॉक्टर और नर्स किराया में 25 फीसदी तक की छूट पा सकेंगे। एयरलाइन की रिलीज के मुताबिक, डॉक्टर और नर्स इंडिगो की वेबसाइट से बुकिंग के दौरान छूट का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, नर्स और डॉक्टर्स को चेक-इन के समय मान्य अस्पताल का आईडी चेक कराना आवश्यक होगा।